कांग्रेस नेता डॉ. गोगी ने रवनीत बिट्टू के बयान को बताया दूषित मानसिकता की राजनीति
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं में गुस्सा भरा हुआ है। देहरादून में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने रवनीत बिट्टू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा दूषित मानसिकता के साथ राजनीति करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में डॉ. गोगी ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि पक्ष और विपक्ष दोनों देश की राजनीति के लिए आवश्यक हैं। वहीं, मोदी सरकार के कार्यकाल में भाजपा ने विपक्ष के खिलाफ जहर भरे बयान देकर देश के राजनीतिक वातावरण को विषाक्त करने का काम किया है। धनबल और सत्ताबल की पूरी ताकत लगाकर भी वे कांग्रेसमुक्त भारत के उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी और कांग्रेस की बदौलत राजनीति में आये एक विश्वासघाती शख्स को भाजपा में लेकर और उसे कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जहर और नफरती बयान देने के लिए मोहरा बनाया जा रहा है। पंजाब की जनता भी इनको चुनाव में नकार चुकी है। रवनीत बिट्टू का यह विषवमन मूर्खतापूर्ण और हास्यास्पद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसका मूर्खतापूर्ण कृत्य की यह सोचकर उपेक्षा की जा सकती थी कि रवनीत का कद इतना नही है कि वे राहुल गांधी के बारे में कुछ कहें। वहीं, इस तरह के नेता और इस तरह की प्रवृत्ति देश, हमारी राजनीतिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए घातक है। इसलिए हमें इस विषय मे प्रतिक्रिया देनी पड़ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये दिया था बयान
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। रवनीत सिंह बिट्टू यूपी के आगरा में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। इस समारोह में उन्होंने राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर बयान दिया। उन्होंने राहुल गांधी को विदेशी बताया और बोला कि उनके दोस्त भी विदेशी हैं। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को देश का आतंकी कहा था और यह भी कहा था कि राहुल को पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पवित्र स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब पर उन्होंने हमला किया था। इससे समझ आता है कि गांधी परिवार सिखों से कितनी नफरत करता है। उन्होंने आगे कहा कि गांधी परिवार ने मनमोहन सिंह को अपने पिंजरे का तोता बना रखा था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



