सितंबर माह में बदलेंगे कई नियम, फर्जी कॉल और मैसेज पर एक्शन, क्रेडिट कार्ड से लेकर इन चीजों पर पड़ेगा असर
मौजूदा साल का अगस्त महीना अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। वहीं, आगामी माह सितंबर में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव और नए क्रेडिट कार्ड नियमों से लेकर आधार कार्ड में अपडेट तक शामिल है। साथ ही फर्जी कॉल से छुटकारा मिल सकता है। काफी सरकारी और गैर-सरकारी कंपनियां भी अपने नियमों में बदलाव करती हैं। ज्यादातर ये नियम भी महीने की एक तारीख से ही बदलते हैं। इस बार भी एक सितंबर से कई नियम बदल रहे हैं। आपको इन नियमों में बारे में पता होता जरूरी है। इन बदलावों को असर आम व्यक्ति पर पड़ता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम
एक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग जाएगी। कुछ समय पहले ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। ट्राई ने फर्जी कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से सख्त गाइडलाइंस जारी की है। निर्देशों में कहा गया है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल आदि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होनेवाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन आधारित डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक सिंतबर से इन नंबरों से आने वाली फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
सितंबर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। इस बीच घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर पर निर्भर व्यवसायों को इन उतार-चढ़ावों पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत होगी।
एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी दरें
एक सितंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG – PNG) दरों में बदलाव की संभावना है. इन बदलावों से ट्रांसपोर्टेशन और वस्तुओं एवं सर्विसेज की कीमतों पर असर पड़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
रिजर्व बैंक ने सभी सभी कार्ड जारी करने वाले बैंक और अलग-अलग संस्थान को आदेश दिया है कि वह कार्ड नेटवर्क से एक्सक्लूसिव नेटवर्क यूज करने के कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना किया है। इससे यूजर्स को अपने कार्ड नेटवर्क को चुनने की आजादी मिलेगी। यह नियम 6 सितंबर 2024 से लागू हो जाएंगे।
न्यू क्रेडिट कार्ड रूल्स
सितंबर में नए क्रेडिट कार्ड नियम लागू होंगे, जिसमें एचडीएफसी बैंक की ओर से यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय करना और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से पेमेंट शेड्यूल में बदलाव करना शामिल हैं। ये अपडेट कार्डहोल्डर्स के रिवॉर्ड अर्जित करने और उनका इस्तेमाल करने के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम में यह होगा बदलाव
अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि वह यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय करेगा। इसके मुताबिक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हर महीने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन में सिर्फ 2000 पॉइंट्स तक ही कमा पाएंगे। एचडीएफसी बैंक अब थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से एजुकेशन पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम एक सितंबर से बदलने जा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा है कि वह क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली देय न्यूनतम राशि को और कम कर देगा। इससे कार्ड होल्डर को पेमेंट करने में और आसानी होगी। साथ ही बैंक ने पेमेंट की तय तारीख को कम कर दिया गया है। बैंक ने पेमेंट की देय तारीख 18 से घटाकर 15 दिन कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईडीबीआई बैंक की स्पेशल एफडी की खत्म हो रही डेडलाइन
पब्लिक सेक्टर के IDBI बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की हैं. इन स्कीम्स का नाम उत्सव एफडी स्कीम है। बैंक 300 दिन की एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 375 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इन सभी एफडी स्कीम पर पैसे लगाने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 को खत्म हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम
इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत बैंक सामान्य ग्राहकों को Ind Super 300 Days एफडी स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और 7.80 फीसदी सीनियर सिटीजन को ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 को खत्म हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंजाब एंड सिंध स्पेशल एफडी स्कीम
पंजाब एंड सिंध बैंक भी 222 दिन और 333 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के तहत बैंक 222 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 6.30 फीसदी और 333 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक की इस स्पेशल एफडी में निवेश करने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 को खत्म हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसबीआई की अमृत कलश स्कीम
एसबीआई अमृत कलश स्कीम में आप 30 सितंबर, 2024 तक पैसे लगा सकते हैं। इस स्कीम के तहत बैंक 400 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
रुपे कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट
NPCI के नए नियम के मुताबिक, अब रुपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन फीस अब रुपे रिवॉर्ड प्वाइंट से नहीं कटेंगे। यह नए रूल्स 1 सितंबर, 2024 से लागू हो जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन हो रही खत्म
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त में आधार जारी करने की सुविधा को तीन महीने यानी 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दिया था। ऐसे में अगर आप भी इस मुफ्त सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो 14 सितंबर, 2024 तक अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट कर लें। वरना बाद में आपको इसके लिए फीस देनी होगी। ध्यान रखें मुफ्त में आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट पर ही मौजूद है। आधार सेवा केंद्र पर आधार अपडेट करने पर आपको लागू शुल्क देना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरूरी
किसी भी प्रकार के टू-व्हीलर (स्कूटर या बाइक) पर पीछे बैठने वाले शख्स के लिए भी एक सिंतबर से हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह नियम पहले से ही लागू है, लेकिन काफी शहरों में इसका पालन नहीं किया जाता है। अब एक सितंबर से आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विशाखापट्टनम में यह नियम लागू होने जा रहा है। इस नए नियम के तहत अब टू-व्हीलर चलाने वाले और पीछे बैठने वाले को हर हाल में हेलमेट पहनना होगा। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। साथ ही तीन महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।