Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 29, 2024

हिट एंड रन ना करें विधायक उमेश कुमार, आरोपों को करें साबितः गरिमा मेहरा दसौनी

1 min read

गैरसैंण में आहूत विधानसभा सत्र के दौरान खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बयान ने उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने का काम किया है। उन्हें हिट एंड रन की भूमिका नहीं निभानी चाहिए और आरोपों को सही साबित करना चाहिए। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने उमेश कुमार के बयान को अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना और हल्का करार दिया। दसौनी ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का पटल कोई अखाड़ा नहीं कि कोई भी आकर अपने पुराने लड़ाई झगड़ों का सेटलमेंट विधानसभा के पटल पर इस तरह के भ्रामक आरोप लगाकर करे। साथ ही ऐसे आरोप लगाकर अपने पद का दुरुपयोग करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने कहा कि उमेश कुमार का आरोप कई सवाल खड़े करता है। उदाहरण के तौर पर कि सरकार पुष्कर सिंह धामी की गिरने का षड्यंत्र हो रहा है, लेकिन दर्द उमेश कुमार को क्यों उठ रहा है? वही क्या सरकारी खुफिया तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जो एक निर्दलीय विधायक को सरकार गिरने की सूचना सरकार से पहले पता चल जा रही है। तीसरा और सबसे अहम सवाल यह कि क्या भाजपा के विधायक बिकने के लिए उपलब्ध है, जो कोई भी धन पशु आएगा और विधायकों को खरीद कर सरकार गिराने का काम करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गरिमा दसौनी ने यह भी कहा कि विधानसभा के पटल पर सदस्यों के द्वारा उठाए जाने वाला हर मुद्दा उनके द्वारा कहा गया एक-एक शब्द विधानसभा की कार्यवाही में दर्ज हो जाता है। ऐसे में जब इतना बड़ा आरोप उमेश कुमार ने लगाया ही था, जो कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर सकता था, तो फिर विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है कि वह आरोप लगाने वाले सदस्य से तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर उसको साबित करने की लिए भी आदेशित करें। गरिमा ने कहा कि सदन में जो कुछ घटित हुआ वह पूरा प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये दिया था बयान
उत्तराखंड विधान सभा सत्र के दौरान एक अजीब बात कही थी। सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का कहना था कि उत्तराखंड में एक बार फिर से राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि मशहूर गुप्ता बंधुओ ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 500 करोड़ रुपए एकत्र किए गए और इसी से वह उत्तराखंड की सरकार को गिराना चाहते थे। सदन में दिए गए बयान के बाद उमेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, इसमें भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *