युवक कांग्रेस ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 202 लोगों का किया गया परीक्षण
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवक कांग्रेस ने वार्ड संख्या 28 में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। इसमें 202 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही लोगों को आवश्यक परामर्श दिया गया और आवश्यक दवा भी वितरित की गई। ये शिविर युवा कांग्रेस के राजपुर अध्यक्ष सागर सेमवाल की ओर से लगाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर के उद्घाटन के मौके पर राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास हैं। राज्य युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान ने भी शिविर के आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से समाज के कमजोर वर्गों को काफी मदद मिलती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिवी चौहान ने युवा कांग्रेस के सदस्यों की मेहनत और समर्पण की भी तारीफ की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की टीम हमेशा समाज के हित में काम करती रहेगी और आने वाले समय में इस तरह की और पहलें की जाएंगी ताकि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगठन के प्रदेश महासचिव प्रियंश छाबड़ा ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ताकि समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर के आयोजन में डॉ. सार्थक अरोड़ा (जनरल फिजिशियन), डॉ. हिमानी (ईएनटी), डॉ. लारा जैन (डेंटल), दिलशाद (ऑप्टोमेट्रिस्ट), सोमेश (मैनेजमेंट), पूजा (फार्मासिस्ट) का सहयोग रहा। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य सदस्यों में संदीप चमोली, विकास नेगी, सिद्धार्थ वर्मा, सुधांशु अग्रवाल, नवीन रमोला, नवनीत कुकरेती, नवीन चौधरी, अंकित सिसोदिया, वैभव पवार, आनंद सैनी, पुनीत राज, और विक्की दीपांशु शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



