ग्राफिक एरा में कुंभ कॉन्क्लेव, विशेषज्ञों ने की महाकुंभ- 2025 की रणनीतियों पर चर्चा
देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित कुम्भ कॉन्क्लेव में आगामी महाकुम्भ 2025 की रणनीतियों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का आवाहन किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुंभः एन इनटैन्जिबल कल्चरल हैरिटेज विषय पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि महाकुम्भ मेले में धार्मिक संगम से राज्य के आंतरिक पर्यटन व रोजगार में वृद्धि होगी, बुनियादी ढांचों में सुधार होगा और तकनीकी विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले में होने वाले प्रदुषण, सुरक्षा व अन्य समस्याओं से निपटने की व्यवस्था सुनियोजित ढंग से की जानी है। अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को देश को टूरिज्म फ्रेंडली बनाने के लिए प्रेरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉन्क्लेव में क्रेन्द के संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि नई दिल्ली में बन रहा युगा युगीन भारत संग्रहालय दुनिया का सबसे विशाल संग्रहालय होगा। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए देश व दुनिया के विभिन्न संग्रहालयों पर प्रकाश डाला। उत्तराखण्ड के अपर सचिव (उच्च शिक्षा) डा. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि शहरों के बेहतर विकास के लिए परिवहन में सुधार, हरित संरचनाओं व तकनीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि देश की प्राचीन सभ्यताओं में योजनाबद्ध तरीके से शहरों का निर्माण किया जाता था। शहरों को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को भी खुद से पहल करनी चाहिए। डॉ. श्रीवास्तव ने योजनाबद्ध तरीकों से शहरों के निर्माण और सांस्कृतिक धरोहरों के प्रबन्धन पर विस्तार से जानकारी साझा की। कॉन्क्लेव में अनेक विशेषज्ञों ने पर्यटन, अर्थव्यवस्था व संस्कृति संबंधित विषयों पर विचार साझा किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुम्भ कॉन्क्लेव का आयोजन इण्डिया थिंक काउंसिल ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया। कॉन्क्लेव में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, कामर्स विभाग की एचओडी डा. रूपा खन्ना मल्होत्रा, इण्डिया थिंक काउंसिल के निदेशक सौरभ पाण्डे, डा. अम्बिका मणि, अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं, ग्राफिक एरा व दून यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।