बांग्लादेश में तख्ता पलट, पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, भारत होते हुए लंदन जाएंगी, सेना ने किया कब्जा
बांग्लादेश में भारी उबाल और बवाल के बीच सोमवार पांच अगस्त, 2024 को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि देश भी छोड़ दिया। बांग्लादेश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर ढाका छोड़ने के बाद सेना प्रमुख ने कहा है कि इसके बाद सेना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा है कि मैं देश की जिम्मेदारी ले रहा हूं। कृपया सहयोग करें। बांग्लादेश की इस नई अंतरिम सरकार में कौन-कौन शामिल होगा। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। सेना प्रमुख वकार-उल-जमां ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। हालांकि बैठक में शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी का कोई नेता मौजूद नहीं था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आर्मी ने शेख हसीना को जान बचाने की खातिर 45 मिनट के अंदर देश छोड़ने को कहा था। आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने बताया कि हसीना के देश छोड़ने के बाद अब आर्मी शांति से सरकार चलाएगी। जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना बतौर पीएम हिंसा को लेकर भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका तक नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के नोटिस के बाद ही शेख हसीना से राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जान बचाने के लिए वो महफूज जगह की तलाश में देश से रवाना हो गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा था। प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सूत्रों ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि पीएम शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना को गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच टकराव में अब तक 98 लोगों की जान चली गईं और सैकड़ों अन्य घायल हुए। मारे गए लोगों में कई पुलिसकर्मी भी हैं। अब मिली जानकारी के अनुसार शेख हसीना भारत के हिंडन एयरपोर्ट उतरी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शेख हसीना शाम करीब साढ़े 5 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं। इस दौरान इमिग्रेशन की एक टीम भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना ने ब्रिटेन में शरण मांग थी। हिंडन से वह लंदन के लिए रवाना हो जाएंगी। फिलहाल भारत में एनएसए अजीत डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, हसीना के विदेश जाते ही प्रदर्शनकारियों ने ढाका में उनके आवास पर कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो चुके हैं कि उन्होंने शेख हसीना के पिता एवं बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर हथौड़े चलाए। शेख हसीना पिछले 15 साल से बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज थीं। उन पर विरोधियों को कुचलने के आरोप भी लग चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने ढाका के पॉश इलाके धानमंडी में देश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल के आवास में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी देते हुए ढाका ट्रिब्यून ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि मंत्री के आवास से धुआं उठ रहा है और वहां तोड़फोड़ की जा रही है। असदुज्जमां खान ने देश में चल रहे छात्रों के प्रदर्शनों में जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा जमात-शिबिर और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की भूमिका होने का हवाला देते हुए उन पर पाबंदी लगा दी थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।