Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 12, 2024

तलाश लिया धोनी का विकल्प, ऋषभ पंत छोड़ेंगे टीम

क्रिकेट जगत में भी हर दिन नई नई खबरें सुनने को मिलती हैं। टीम इंडिया से महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास के बाद उनके विकल्प के रूप में कई खिलाड़ियों के नाम सामने आए और सबसे उपयुक्त खिलाड़ी ऋषभ पंत ही नजर आए। इस बीच सड़क दुर्घटना के चलते पंत ने 453 दिन बाद आईपीएल के माध्यम से क्रिकेट मैदान पर वापसी की। इसके बाद टी 20 विश्वकप के शुरुआती मैचों में भी उन्होंने उस समय उमदा प्रदर्शन किया, जब धीमी पिच के चलते कई खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे थे। मैच की शुरूआत अच्छी होने पर ही टीम इंडिया बेहतर करती गई और बगैर किसी मैच को हारे विश्वकप खिताब जीतने में कामयाब रही। अब ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबरों की माने तो टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जलवा बिखरते हुए नजर आ सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धोनी का विकल्प बनेंगे ऋषभ पंत
माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के बाद धोनी प्रतिष्ठित लीग से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में धोनी के विकल्प के रूप में की जा रही तलाश ऋषभ पंत के रूप में पूरी हो चुकी है। चन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को धोनी जैसे ही एक तेजतर्रार विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज की दरकार है, जो निचले क्रम में आकर मैच का रुख बदल सके। इसके लिए पंत फ्रेंचाइजी सबसे बेहतर नजर आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पंत का आईपीएल करियर
ऋषभ पंत के आईपीएल करियर के बारे में बात की जाए तो यहां उनका प्रदर्शन अबतक लाजवाब रहा है। पिछले सीजन में चोट से वापसी करते हुए उनका बल्ला जमकर चला था। डीसी के लिए आईपीएल 2024 में उन्होंने कुल 13 मुकाबलों में शिरकत की थी। इस बीच उनके बल्ले से 13 पारियों में 40.54 की औसत से 446 रन निकले थे। इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऋषभ पंत आईपीएल में अबतक कुल 111 मैच खेल चुके हैं। इस बीच उनके बल्ले से 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन निकले हैं। पंत के नाम आईपीएल में 1 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 128 रन की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धोनी को आदर्श मानते हैं पंत
बता दें पंत का हमेशा से ही धोनी के प्रति झुकाव रहा है। वह पूर्व भारतीय कप्तान को अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि धोनी के सुझाव के बाद वह सीएसके की तरफ रुख करने की सोच रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page