जीएमवीएम के पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ साढ़े नौ करोड़ के गबन का मुकदमा
गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया। ये मुकदमा देहरादून की विकासनगर कोतवाली में दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने राजस्व में हेरफेर करके करीब साढ़े नौ करोड़ का गबन किया है।
निगम के कर्मचारी प्रदीप सिंह नेगी निवासी 122 राजेश्वरी पुरम मोहकमपुर देहरादून ने विकासनगर थाने में इस आशय की तहरीर दी है। इसमें राहुल शर्मा पुत्र स्वर्गीय वीके शर्मा निवासी लेन नंबर दो, 14A इंदर बाबा मार्ग राजपुर रोड देहरादून को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि राहुल शर्मा ने तत्कालीन महाप्रबंधक निर्माण खनन प्रभारी के पद पर रहते हुए वर्ष 2014 में निजी स्वार्थ के लिए विभाग को 94416501 (नौ करोड़ चवालीस लाख सौलह हजार पांच सौ एक रुपये ) के टैक्स की हानि पहुंचा कर धोखाधड़ी की है। इस मामले में कोतवाली विकासनगर में धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।