बीजेपी नेता पर बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का लगा आरोप, पार्टी ने निकाला, कांग्रेस ने किया हमला
देवभूमि उत्तराखंड में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप बीजेपी नेता पर लगे हैं। इस मामले में बच्ची की मां ने बीजेपी नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, बीजेपी ने आरोपी से पल्ला झाड़ते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। घटना हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी ने किया पार्टी से निष्कासित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज सैनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। आदित्य राज सैनी, प्रधान पति और उसके नौकर पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक किशोरी के शव का अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है मामला
दरअसल, 24 जून सोमवार सुबह को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाना में तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहलाफुसलाकर अपने साथ कही ले गया था। आरोप है कि देर रात तक भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो मां ने बेटी के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन उनकी बेटी के बचाए अमित कुमार सैनी ने उठाया और कहा कि बार-बार फोन कर परेशान न करें, उनकी बेटी उसके साथ है। हालांकि कुछ देर बाद जब फिर से लड़की की मां ने कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिजनों ने तहरीर में बताया कि जब 24 जून मंगलवार सुबह को भी बेटी घर नहीं आई तो वो सीधे ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी के पास पहुंची। अमित कुमार सैनी आदित्य राज सैनी के पास ही काम करता है। बच्ची की मां ने प्रधान पति आदित्य राज सैनी को पूरी बात बताई और पुलिस चौकी जाने की बात कही। इस पर आदित्य राज सैनी ने बच्ची की मां को रोक दिया और कहा कि पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है, वो खुद ही इस पूरे मामले का निपटा देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिजनों का आरोप है कि अमित सैनी ने उनकी नाबालिग बेटी को पिछले 6 महीने से अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था और शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों की आरोप है कि इस गैंगरेप और हत्याकांड में अमित सैनी और उसके परिवारवालों के अलावा प्रधानपति आदित्य राज सैनी भी शामिल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि अमित सैनी और आदित्य राज सैनी ने ही पहले उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस हुई हमलावर
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर राज्य की कानून व्यवस्था पर धामी सरकार को आड़े हाथों लिया। दसौनी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। उत्तराखंड में आए दिन महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने कहा कि बीते रोज हरिद्वार के बहादराबाद से जो खबर सामने आई है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। हरिद्वार के बहादराबाद में एक नाबालिग बच्ची के साथ न सिर्फ गैंगरेप हुआ, बल्कि दुष्कर्म के बाद उस बच्ची की नृशंस और जघन्य हत्या तक कर दी गई। इस पूरे हत्याकांड को अंजाम सत्तारूढ़ भाजपा के ओबीसी मोर्चा के सदस्य आदित्य राज सैनी और अमित सैनी ने दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने कहा कि प्रदेशभर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देहरादून में ही 15 वर्षीय नाबालिग के मुंह बोले मामा द्वारा दुराचार का मामला हो, या पटेल नगर में 6 माह की बच्ची और उसकी मां का क्षत विक्षत शव मिलने की घटना हो, इस तरह के अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दो छात्रों का लापता होना, द्वाराहाट की 19 वर्षीय दलित युवती के साथ शराब का नशा करा कर तीन युवकों द्वारा गैंग रेप किया जाना, ऐसी तमाम घटनाएं हैं, जिससे उत्तराखंड की लचर कानून व्यवस्था का पता चलता है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि लगातार दो बार जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया। ऐसे में बीजेपी की सरकार की यह जिम्मेदारी थी कि वह प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं। वहीं, उपरोक्त सभी गंभीर मामलों का ना तो महिला आयोग संज्ञान ले रहा है और ना ही महिला एवं बाल विकास मंत्री का खेद प्रकट करते हुए कोई बयान सामने आया है। भाजपा सरकार बताए कि आखिर उत्तराखंड की जनता को किस बात की सजा मिल रही है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।