एनडीए गठबंधन को मिले बहुमत से उत्तराखंड भाजपा मे जश्न, सीएम और अध्यक्ष ने जताया आभार
लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन को मिले बहुमत का जश्न उत्तराखंड बीजेपी में भी देखा गया। हालांकि, बीजेपी को अपने बूते 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, लेकिन गठबंधन आसानी से सरकार बना लेगा। वहीं, उत्तराखंड की जनता से तीसरी बार फिर से बीजेपी पर विश्वास किया और पांचों सीटें बीजेपी के झोली में आ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में पांचों सीटों पर मिली जीत का जश्न धूम धाम से मनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने देवभूमि से लगातार पांचों सीटों पर लगी हैट्रिक को राज्य में धामी के नेतृत्व में हुए विकास पर मतदाताओं की मुहर बताया। साथ ही कहा कि राज्य का देवभूमि स्वरूप बनाए रखने वाले धामी सरकार के निर्णय ने भी देश में जीत को शानदार बनाने का काम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में हुए मुख्य समारोह के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया। सीएम पुष्कर धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी उन्होंने आतिशबाजी एवं नारेबाजी के साथ ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश दिया है। राज्य की जनता ने इससे पहले उत्तराखंड में बार बार सरकार बदलने का मिथक तोड़ा था और अब तीसरी बार सभी सीटों पर पार्टी को बड़ी जीत दिलाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह नतीजे साबित करते हैं कि समाज के प्रत्येक वर्ग ने आगे आकर मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अपना अमूल्य मत दिया है । विगत 10 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में देश ने चौमुखी विकास किया और दुनिया में डंका बजाया है । साथ ही महिलाओं, युवाओं, किसानों समेत समाज के सभी वर्गों के लिए किए अभूतपूर्व कामों का आशीर्वाद भाजपा को मिला हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मन में देवभूमि रहती है और यहां के लोगों के मन में मोदी जी बसते हैं । राज्य के लिए मोदी जी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा, पिछले 10 सालों में 2 लाख करोड़ से अधिक की केंद्रीय योजनाओं ने राज्य में आमूल चूल परिवर्तन किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विकास कार्य का आशीर्वाद हमे मिला है। चारों धाम, मानसखंड , राज्य के बाहर और अंदर सड़कों का जाल बिछने या रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आने के परिणाम है कि प्रदेश की जनता ने जनादेश दिया है। पीएम द्वारा तीसरी सदी का दशक का उत्तराखंड का दशक बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी मत दिया है। सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष किया कि इस बार ईवीएम को लेकर हल्ला मचाने वाले कहां हैं। लिहाजा अब आगे चुनाव एवं संवैधानिक प्रक्रियाओं को बदनाम करने वाली राजनीति बंद होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने लगातार पांचों सीट जीतकर हैट्रिक लगाने के लिए देवतुल्य पार्टी कार्यकर्ताओं एवं राज्य की महान जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि देश में पहले से ही मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का माहौल था। देवभूमि में विकास के सभी आयाम पर हुए शानदार कामों के प्रति अपने प्रेम को जनमानस ने नतीजों में तब्दील किया है। उन्होंने उत्तराखंड का देवभूमि वाले स्वरूप को बनाए रखने वाले मुख्यमंत्री धामी के अभूतपूर्व एवं निर्णायक कदमों की प्रशंसा की। जिसके चलते देश भर में राज्य का नाम हुआ है और जीत के शानदार बनने में भी इसका योगदान रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाले दिनों में नगर निकाय पंचायत के चुनाव है । इससे पूर्व चंपावत एवं बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव, हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, रुद्रप्रयाग पंचायत उपाध्यक्ष चुनावों में भी एकतरफा जीत हासिल हुई हैं । लिहाजा हमे जीत के अपने इस शत प्रतिशत रिकॉर्ड को आगे भी कायम रखना है । (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर नवनिर्वाचित टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, दीप्ति रावत, मधु भट्ट समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जनता का भाजपा पर अटूट भरोसा, सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा उतराखंड: चौहान
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे जनता ने जिस तरह भाजपा पर भरोसा जताया है, उससे साफ है कि जनता का अटूट भरोसा भाजपा पर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय मे पत्रकारों से बातचीत में मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व मे प्रदेश में किए कार्यों एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा बनाई कुशल रणनीति से राज्य मे लोक सभा मे बड़ी जीत मिली है जो कि देश के साथ राज्य के लिए भी सुखद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस बड़ी जीत के राज्य हित मे बड़े मायने हैं। राज्य मे निर्बाध विकास कार्यों को गति मिलेगी और निश्चित रूप से सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे उतराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। चौहान ने कहा कि चुनाव से एक संदेश विपक्ष के लिए भी साफ तौर पर है कि दुष्प्रचार से न चुनाव जीते जा सकते न जनता का मन बदला जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी को दोबारा सत्ता सौंपने का मन बनाया और मत दिया। वहीं स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस के द्वारा दुष्प्रचार की हवा निकाल दी। हर समय जनता के बीच रहने, उनके दुख दर्द मे सहयोगी और चुनाव के वक्त आमद दर्ज कराने मे फर्क है। विपक्ष के सामने आत्ममंथन का समय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौहान ने कहा कि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व मे विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच गयी और जनता ने रिपोर्ट कार्ड को हाथों हाथ लिया। जनता पीएम को फिर देश का नेतृत्व करते देखना चाहती है, क्योंकि मोदी ने देश का मान विदेश मे भी आगे बढ़ाया है। भाजपा परिवार और सभी कर्याकर्ताओं की मेहनत से यह संभव हुआ है और सभी फिर पूरी ऊर्जा के साथ जन सेवा कार्यों मे आगे बढ़ेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।