नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई एक्टिव, इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन शुरू

उत्तराखंड के देहरादून में नगर निगम के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी आरंभ कर दी है। इसके तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन लेने आरंभ कर दिए गए हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी फेरबदल होगा और नगर निगम के चुनाव में भी। कारण ये है कि कांग्रेस दावा कर रही है कि वह मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, बीजेपी के पास ना तो लोकसभा चुनाव में मुद्दे हैं और ना ही नगर निगम चुनाव में। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिलहाल नगर निगम में पार्षद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि कांग्रेस का कहना है। पहले दिन महानगर कांग्रेस कार्यालय में आवेदन देने के लिए कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के पास कई कार्यकर्ता पहुंचे। गोगी ने बताया कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा के साथ आवेदन करने के लिए कहा गया है। सोमवार को भी आवेदन का अवसर दिया जाएगा और कार्यकर्ता दिन में 12 बजे से 3 बजे अपराह्न तक महानगर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गोगी ने कहा कि जांच परखकर ही निगम चुनाव में योग्य, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे। कांग्रेस आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है इसीलिए सभी कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जा रहा है। इस क्रम में वरिष्ठ नेताओं और विधायक प्रत्याशियों से भी रायशुमारी की जाएगी और शीर्ष नेतृत्व को वार्डवार योग्य प्रत्याशियों के नाम संस्तुत किये जायेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।