75वीं जिला क्रिकेट लीग, आज हुए तीन मुकाबले, अभिमन्यु एकेडमी, फाइंड टैलेंट और एसएमयू एकेडमी जीते
देहरादून में चल रही 75 वीं जिला क्रिकेट लीग में आज मंगलवार 21 फरवरी को डिवीजन ए का एक और डिवीजन बी के दो मुकाबले खेले गए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आज के मुकाबलों में अभिमन्यु एकेडमी, फाइंड टैलेंट और एसएमयू एकेडमी ने अपने अपने मैचों में जीत दर्ज की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच डिवीजन ए का आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी तथा राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने अपने निर्धारित 40 ओवरों मे 09 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए , जिसमें राहुल शेट्टी ने 35 रन तथा आशीष पाल ने 21 रनों का योगदान दिया। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में गौरव सिंह ने 06 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट तथा आर्यन शर्मा ने 8 ओवर में 33 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने 33.2 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की। इसमें समर्थ ने 53रन,गौरव जोशी ने 42 रन तथा कुणाल चंदेला ने 27 रनों का योगदान किया। राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में ऋषभ बुटोला ने 08 ओवर में 21 रन देकर 02 विकेट तथा राहुल शेट्टी ने 06 ओवर में 33 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 05 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच डिवीजन बी का डीआइएमएस क्रिकेट ग्राउंड में सेपियंस क्रिकेट एकेडमी तथा फाईन टैलेंट क्रिकेट सोसाइटी क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेपियंस क्रिकेट एकेडमी ने 27.2 ओवरों में अपने सभी खिलाड़ी आउट होकर 115 रन बनाए जिसमें सौरव कुमार ने 18 रन तथा तुषार ने 17 रनों का योगदान किया। फाइंड टैलेंट क्रिकेट सोसाइटी क्लब की ओर से गेंदबाजी में मनदीप ने 08 ओवर में 13 रन देकर 03 विकेट तथा कुलवीर रावत ने 4.2 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाईन टैलेंट क्रिकेट सोसाइटी क्लब ने 19.1 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें विनीत कुमार शर्मा ने 54 रन तथा कुलवीर रावत ने 21 रनों का योगदान किया। सेपियंस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में यश चौहान ने 07 ओवर में 31 रन देकर 01 विकेट तथा सोहेब आजाद ने 2.1 और में 15 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। फाइंड टैलेंट क्रिकेट सोसायटी क्लब ने यह मैच 06 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा मैच भी डिवीजन बी का था। ये मैच जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में एसएमयू क्रिकेट एकेडमी तथा ग्राफिक एरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी SMU क्रिकेट एकेडमी ने 34.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए, जिसमें विजेंद्र राणा ने 41 रन तथा अमन दास ने 36 रनों का योगदान किया। ग्राफिक एरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए किशोर कुणाल ने 4.4 ओवर में 16 रन देकर 02 विकेट तथा आर्यन सिंह ने 08 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्राफिक एरा क्रिकेट एकेडमी ने 27.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए, जिसमें राजेंद्र सिंह ने 31 रन तथा अनीस ने 25 रनों का योगदान किया। SMU क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अमन दास ने 06 ओवर में 16 रन देकर 03 विकेट तथा जितेंद्र सिंह ने 7.3 ओवर में 31 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए। SMU क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 73 रनों से जीता।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।