75वीं जिला क्रिकेट लीगः निम्बस क्रिकेट एकेडमी और दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज शनिवार चार मार्च को क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन के मुकाबले खेले गए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आज खेले गए दोनों मुकाबले डिविजन ए के थे। इनमें निम्बस क्रिकेट एकेडमी और दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच तनुष क्रिकेट ग्राउंड में निंबस क्रिकेट एकेडमी और तनुष क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहली पारी में निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 77.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। इनमें अभय नेगी 91रन, दिविज 66 रन तथा अनुग्रह लटवाल ने 18 रन का योगदान किया था। वहीं, पहली पारी में 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 31 रन से आगे खेलने उतरी तनुष क्रिकेट एकेडमी 45.5 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें गौरव कांबोज ने 27 रन, राहुल वर्मा ने 15 रन तथा अमीत कुमार ने 13 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अंकित मनोरी ने 11ओवर में 17 रन देकर 03 विकेट , अनुग्रह ने 08 ओवर में 29 रन देकर 03 विकेट तथा अमरदीप सोनकर ने 11ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। दूसरी पारी में निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 42.2 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। इसमें शशांक GK ने नाबाद 108 रन, क्षितिज तिवारी ने नाबाद 50 रन तथा अग्रिम तिवारी ने 40 रनो का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तनुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए जोंटी ने 10 ओवर में 60 रन देकर 02 विकेट तथा गौरव कांबोज ने 04 ओवर में 25 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए। निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने पहली पारी में 166 रनो से आगे रहने के आधार पर मैच जीता। इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा क्वार्टरफाइनल आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक में दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी और ब्रदर्स क्लब के बीच खेला गया। पहली पारी में दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 90 ओवर में सात विकेट खोकर 476 रन बनाए थे। अशर खान 205 रन, वंशज चौहान139 रन तथा अनय बसन्त क्षेत्री ने 44 रन का योगदान किया। वहीं, पहली पारी में ब्रदर्स क्लब 60.2 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। इसमें सुमित ने 33 रन , आदित्य तोमर ने 27 रन तथा लक्ष्य पंवार ने 20 रनों का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अभय क्षेत्री ने 20 ओवर में 49 रन देकर 03 विकेट, ऋषभ शर्मा ने 15 ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट तथा विनय बर्तवाल ने 04 ओवर में 09 रन देकर 01विकेट प्राप्त किए। दूसरी पारी में दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 27 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसमें अशर ख़ान ने 70 रन, अनय बसन्त क्षेत्री ने नाबाद 33 रन तथा पूर्वांश ध्रुव ने 30 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए ब्रदर्स क्लब के लक्ष्य पंवार ने 05 ओवर में 51 रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहली पारी में 317 रनो से आगे रहने के आधार पर मैच जीता। इस जीत के साथ ही दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।