75वीं जिला क्रिकेट लीगः एशियन क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, चार टीमों के दो दिवसीय क्वार्टर फाइनल हुए शुरू
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित 75वीं, जिला क्रिकेट लीग में आज शुक्रवार से डिवीजन A की चार टीमों के दो दिवसीय क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो गए। वहीं, डिवीजन B के मैच में एशियन क्रिकेट क्लब ने अपना मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि पहला मैच डिवीजन A का दो दिवसीय क्वार्टरफाइनल तनुष क्रिकेट ग्राउंड में निम्बस क्रिकेट एकेडमी तथा तनुष क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 77.4 ओवरों मे 273 रन बनाकर ऑल आऊट हों गई, जिसमें अभय नेगी ने 97 , दिविज ने 66रन तथा अनुराग लटवाल ने 18 रनों का योगदान दिया। तनुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में जोंटी ने 26ओवर में 83 रन देकर 03 विकेट , गौरव कांबोज ने 25 ओवर में 83 रन देकर 03 विकेट तथा शिवांश गौतम ने 5.4 ओवर में 31रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपनी पहली पारी खेलने उतरी तनुष क्रिकेट एकेडमी 10 ओवर में 31रन 03 विकेट के नुकसान पर खेल रही हैं,जिसमें राहुल वर्मा नाबाद 10 रन तथा तनुष गुसाईं नाबाद 04 रन बना कर खेल रहे हैं। निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अंकित मनोहरी ने 05 ओवर में 11 रन देकर 02 विकेट तथा अमरदीप सोनकर ने 03 ओवर में 11 रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। कल मैच का आखरी व दूसरा दिन हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच डिवीजन A में ही दो दिवसीय क्वार्टरफाइनल आयुष क्रिकेट ग्राउंड में ब्रदर्स क्रिकेट क्लब तथा दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस ने जीता ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता तथा पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 90 ओवरों में 476 रन 07 विकेट के नुकसान पर बनाए, जिसमें अशर खान ने 205 रन , वंशज चौहान ने 139रन तथा अनय बसन्त छेत्री ने नाबाद 44 रनों का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्रदर्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में गौरव चौधरी ने 24 ओवर में 130 रन देकर 03 विकेट, रघु चौहान ने 19 ओवर में 130 रन देकर 02 तथा आदित्य तोमर ने 19 ओवर में 86 रन देकर 01विकेट प्राप्त किए। कल मैच का आखरी व दूसरा दिन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा मैच डिवीजन B में आयुष क्रिकेट ग्राउंड 2 में एशियन क्रिकेट क्लब तथा स्पोर्ट्स फिट बाय MSD के बीच खेला गया। टॉस स्पोर्ट्स फिट बाय MSD ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशियन क्रिकेट क्लब ने अपने निर्धारित 40 ओवर में 281 रन बनाकर ऑल आऊट हों गई, जिसमें शिवांश सिंघल ने 55 रन, प्रशान्त आर्य ने 46 रन, राहुल ध्यानी ने 44 रन तथा युवराज चौहान ने 42 रनों का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पोर्ट्स फिट बाय MSD की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ गौड़ ने 08 ओवर में 45 रन देकर 04 विकेट तथा दीपक कुमार ने 07 ओवर में 39 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स फिट बाय MSD ने 31.1ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आऊट हों गई, जिसमें आयुष ने 48 रन,विक्की ने 46 रन तथा सौरभ गौड़ ने 22 रनों का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एशियन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में दीपक सिंह ने 6.1ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट तथा अक्षित कुमार मियां ने 06 ओवर में 31रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। एशियन क्रिकेट क्लब ने यह मैच 124 रनों से जीता। साथ ही डिविजन B के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।