उत्तराखंड में मानसून में बारिश की वजह से 75 मौत, 19 लापता, आज राज्यभर में यलो अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के दौरान भूस्खलन से चलते पहाड़ों में सड़कें बार बार बंद हो रही हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव और घरों में पानी घुसने की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। 15 जून से 17 अगस्त बारिश की वजह से 75 लोगों की मौत हो चुकी है। 43 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 19 लोग लापता हैं। यही नहीं 64 बड़े और 464 छोटे मवेशी मर चुके हैं। 44 घर पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं। 136 में आंशिक नुकसान पहुंचा है। वहीं, 1211 घरों में भी हल्का फुल्का नुकसान हुआ है। यही नहीं, इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 50 की मौत, 154 घायल और तीन लापता हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
देहरादून सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार की शाम से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, वह शुक्रवार 18 अगस्त की सुबह तक जारी रहा। दिन चढ़ने के साथ बारिश थोड़ी सी थम गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के सारे जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार पड़ेंगी। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। ऐसे में राज्यभर में आज बारिश का येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
इसी तरह का मौसम 19 और 20 अगस्त को भी रहेगा। इन दो दिन उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 22 अगस्त को चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
शुक्रवार 18 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक देहरादून का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। 19 अगस्त को अधिकतम तापमाम दो डिग्री कम होकर 30 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 20 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री के करीब रह सकता है। 25 अगस्त तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।