73 फीसदी दर्शक जियो-सिनेमा पर देख रहे हैं टाटा आईपीएल 2023 की स्कोर रिपोर्ट
मोबाइल और कनेक्टेड टीवी पर जियो-सिनेमा की ओर से की जा रही टाटा आईपीएल 2023 की डिजिटल स्ट्रीमिंग टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के मुकाबले तीन गुना अधिक दर्शकों तक पहुंच रही है। स्कोर (SCORE) रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल स्ट्रीमिंग 73 फीसदी आईपीएल दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है। वहीं केबल और डीटीएच के पास केवल 27 प्रतिशत दर्शक ही बचे हैं। आईपीएल में विज्ञापनों के प्रभाव को नापने के लिए सिंक्रोनाइज इंडिया और यूनोमर की रिपोर्ट ‘स्कोर’ में यह बात सामने आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘स्कोर’ रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि केबल या डीटीएच की तुलना में स्मार्ट टीवी पर आईपीएल को स्ट्रीम करके देखने वाले दर्शकों की तादाद कहीं अधिक है। कनेक्टेड टीवी पर 62% और केबल/डीटीएच पर मात्र 38% दर्शकों ने आईपीएल देखा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी पर दर्शकों की कुल संख्या भी लगातार गिर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिंक्रोनाइज इंडिया और यूनोमर की स्कोर (SCORE) रिपोर्ट तैयार करने के लिए यूनोमर मार्किट रिसर्च प्लेटफॉर्म पर डेली डेटा इकट्ठा किया जाता है। आईपीएल के पहले दो हफ्तों में लिए गए सैंपल के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। सैंपल मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकत्ता, अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, लुधियाना और जयपुर से एकत्रित किए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।