मृत महिला के नाम से जमीन बेचकर ठगे 70 लाख, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया। जब कुछ लोगों ने 70 लाख रुपये में एक जमीन बेच दी और खरीदने वाले ने रजिस्ट्री भी करा ली। दाखिला खारिज के लिए जब जमीन खरीदने वाला तहसील पहुंचा तो पता चला कि उक्त जमीन किसी महिला की है। उसकी मौत भी तीन साल पहले हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें दो महिलाएं हैं।
किताबघर मसूरी निवासी दीपक कुमार ने इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट देहरादून नगर कोतवाली में दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि मसूरी रोड स्थित एक भूखंड का सौदा उसने रवि शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी ब्राह्मण वाला देहरादून, यशवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी चुक्खूवाला तथा हितेश अरोड़ा व सतवीर सिंह पुत्र अज्ञात के साथ किया था।
इसके लिए उसने उन लोगों को 70 लाख रुपये का भुगतान किया था। साथ ही इसकी रजिस्ट्री भी प्राप्त कर ली थी। इसके पश्चात वह कल सोमवार को उक्त भूमि का दाखिल खारिज कराने उप निबंधक कार्यालय पहुंचा तो मालूम हुआ कि जिस प्रेमो देवी की भूमि उसने खरीद, उसकी मौत तीन जुलाई 2017 को हो चुकी है। इस पर दीपक को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हितेश अरोड़ा पुत्र नारायण दास अरोड़ा निवासी बंजारावाला, नसीमा पत्नी स्वर्गीय इस्लाम ग्राम बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर और सोनिया पत्नी पवन निवासी ग्राम जोड़ा जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।