उत्तराखंड में सोमवार को मिले 58 नए कोरोना संक्रमित, 26 लोग हुए स्वस्थ, नहीं हुई कोई मौत
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 58 नए संक्रमित मिले। 26 लोग स्वस्थ हुए। आज एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 662 हैं।

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 58 नए संक्रमित मिले। 26 लोग स्वस्थ हुए। आज एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 662 हैं। वहीं, अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 97480 हो गई है। इनमें से 93715 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1695 की अब तक मौत हो चुकी है। आज सर्वाधिक नैनीताल जिले में 27 संक्रमित मिले। वहीं, टीकारण अभियान के तहत 45 से 59 की उम्र वालों में 1785 लोगों को, साठ साल से अधिक की उम्र वालों में 36715 लोगों को आज कोरोना के टीके लगाए गए।