उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 53 नए कोरोना संक्रमित, 38 हुए स्वस्थ, एक की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार के दिन कोरोना के 53 नए संक्रमित मिले। 38 लोग स्वस्थ हुए और एक 79 वर्षीय बुजुर्ग की मैक्स् अस्पताल देहरादून में मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 364 हो गई है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 96890 हो गई। वहीं, इनमें से 93438 लोग स्वस्थ हुए। 1691 लोगों की अब तक कोरोना से 1691 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सर्वाधिक देहरादून में 30 मरीज मिले। वहीं, आज 6792 को कोरोना के टीके लगाए गए।