41 रेल यात्रियों के पास नहीं थी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, सैंपल लेने के बाद किया होम आइसोलेशन, दून मे लिए 976 सैंपल
हल्द्वानी में जनशताब्दी एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों में 41 के पास आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं थी। इस पर सभी के सैंपल लेकर उन्हें होम आइसोलेशन कर दिया गया है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/04/सेंपलिंग1-1.png)
उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वालों को लेकर प्रशासन सतर्क है। हल्द्वानी में जनशताब्दी एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों में 41 के पास आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं थी। इस पर सभी के सैंपल लेकर उन्हें होम आइसोलेशन कर दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट आने तक घर से न निकलने की सलाह दी गई है। वहीं, देहरादून में भी सीमाओं पर सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें से चार लोग पॉजिटिव पाए गए।
गुरुवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस के 41 यात्रियों की कोरोना जांच कर सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिाकरी डा. रश्मि पंत की अगुवाई में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस के सभी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट जांची गई। इनमें से 41 के पास कोरोना रिपोर्ट न होने के कारण उनकी रैंडम सैंपलिंग की गई।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक सभी को आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई। टीम ने यात्रियों को शासन द्वारा जारी एडवायजरी की जानकारी दी। साथ ही मास्क के प्रयोग और शारीरिक दूरी के प्रति भी जागरूक किया। उधर देहरादून में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले 976 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इनमें चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।