पंजाब में एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री, आप की राह चली हिमाचल सरकार, 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान
पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने सत्ता में आने के एक साल पूरे होने पर अपने बिजली के वादे को लेकर बड़ी घोषणा की है। अभी तक फ्री बिजली का विरोध करने वाली बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले पहले ही आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने मीडिया के सामने कहा था कि पंजाब में लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार हो गया है। वहीं, पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को जल्द ही एक ‘खुशखबरी’ देने वाली है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया था कि इस विषय में उनकी पार्टी के नेताओं और संयोजक अरविंद केजरीवाल से चर्चा हुई थी।
हालांकि, ये चर्चा का विषय है कि फ्री बिजली की सप्लाई जुलाई से शुरू होगी, जबकि मई-जून में मुख्यतया धान रोपने का वक्त होता है। इस वक्त में किसानों को बिजली की नियमति सप्लाई की जरूरत होती है। पंजाब में पावरप्लांट्स में कोयले की कमी और रोपाई के सीज़न के बाद लागू हो रहे इस नियम से देखना होगा कि क्या असर होता है।
सीएम जयराम ठाकुर ने की घोषणा
हिमाचल प्रदेश दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया। इसके अलावा महिलाओं को बस किराये में भी 50 फीसदी छूट दी जाएगी।
सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 75वें हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने से प्रदेशवासियों को 250 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में लोगों के पानी के बिल माफ करने का भी ऐलान किया। यानी अब गुजरात में किसी भी ग्रामीण को पानी का बिल नहीं भरना होगा।
बीजेपी के मन में हार का खौफ है
जयराम ठाकुर के ऐलान के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल कॉपी करने की कोशिश जा रही है। इस पर मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया कि-बीजेपी के मन में AAP से हार का जबरदस्त खौफ है। हिमाचल के CM ने घोषणा की है। बिजली फ्री करेंगे। गांव में पानी फ्री करेंगे। महिलाओं का बस किराया आधा करेंगे। हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले, हिमाचल में चुनाव आया तो केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।’
साल के अंत तक हिमाचल प्रदेश में होने हैं चुनाव
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद उसने हिमाचल प्रदेश में भी गतिविधियां तेज कर दी है। बीजेपी को अंदेशा है कि पंजाब और दिल्ली की तरह आप हिमाचल में भी मुफ्त योजनाओं का वादा कर सकती है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने पहले ही बिजली और पानी को लेकर बड़े ऐलान कर दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।