यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में जुटेंगे 15 राज्यों के 300 किसान संगठन, देहरादून से जत्था रवाना

देहरादून से सुबह रवाना हुआ जत्था
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से किसान संगठनों के जत्थे रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। देहरादून से भी किसान सभा, सीटू, एसएफआई के कार्यकर्ताओं जत्था रवाना हो गया। इस मौके पर किसानों का कहना था कि कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ, एमएसपी पर कानून बनाने व श्रम कानूनों में कटोती के विरोध में देशभर के किसान संगठन एकजुट हैं। जत्था किसान सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, सीटू अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, सचिव लेखराज, कमरुद्दीन, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान के नेतृत्व में रवाना हुआ। बताया गया कि उधमसिंह नगर, हरिद्वार से भी बसों, कारों, ट्रैक्टरों से किसान मुजफ्फरनगर को कूच कर गए हैं। इस रैली के लिए पहाड़ी जिलों के किसान भी अपने -अपने साधनों से कूच कर गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।