पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में आज किसानों ने एक बड़ी महापंचायत बुलाई है। इसमें देशभर के 15 राज्यों के 300 किसान संगठनों से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे।
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में आज किसानों ने एक बड़ी महापंचायत बुलाई है। इसमें देशभर के 15 राज्यों के 300 किसान संगठनों से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। किसानों की महापंचायत को देखते हुए यूपी पुलिस ने वहां कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरनगर में 8000 से ज्यादा पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। किसान नेताओं का दावा है कि महापंचायत में दस लाख से ज्यादा किसान शामिल होंगे। किसान नेताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले हो रही इस महापंचायत में मिशन यूपी की शुरुआत होगी, जिसके तहत किसान राज्यभर में जाकर बीजेपी का विरोध करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया है कि महापंचायत मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होगी। इसमें पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के भी शामिल होने की संभावना है।
देहरादून से सुबह रवाना हुआ जत्था
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से किसान संगठनों के जत्थे रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। देहरादून से भी किसान सभा, सीटू, एसएफआई के कार्यकर्ताओं जत्था रवाना हो गया। इस मौके पर किसानों का कहना था कि कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ, एमएसपी पर कानून बनाने व श्रम कानूनों में कटोती के विरोध में देशभर के किसान संगठन एकजुट हैं। जत्था किसान सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, सीटू अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, सचिव लेखराज, कमरुद्दीन, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान के नेतृत्व में रवाना हुआ। बताया गया कि उधमसिंह नगर, हरिद्वार से भी बसों, कारों, ट्रैक्टरों से किसान मुजफ्फरनगर को कूच कर गए हैं। इस रैली के लिए पहाड़ी जिलों के किसान भी अपने -अपने साधनों से कूच कर गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।