यूजेवीएनएल के व्यासी हाइड्रो प्रोजेक्ट से 250 करोड़ का फायदा, श्रमिकों को वेतन के लाले, हड़ताल जारी
देहरादून जिले में हथियारी स्थित पवार हाउस पर प्रदर्शन के दौरान सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि श्रमिको की कीमत पर परियोजना से लाभ कमाया जा रहा है, किंतु श्रमिको को देने के लिए वेतन नही है। उन्होंने कहा कि यदि यूजेवीएनएल अपनी कार्यशैली नही बदलता है तो वे यूजेवीएनएल के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अन्य मांगों को लेकर उप श्रमायुक्त व जिलाधिकारी से इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवंत पयाल यूनियन, अध्यक्ष नवीन तोमर, कैलाश तोमर, जनक सिंह, सत्यपाल, राजपाल, रोहित कुमार, संजीत चौहान, अजित रावत, शमशेर सिंह, अनिल कुमार, सुभाष कुमार, संदीप गुप्ता, सतनाम सिंह, उदयवीर, सुनील, बरुदत्त, राकेश कुमार, सन्नी कुमार, बलबीर नेगी, बिट्टू पुंडीर आदि बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।