दाउद का ठिकाने बताने पर 25 लाख का ईनाम, एनआईए ने की घोषणा, दाउद के साथ ही अन्य आतंकियों की नई तस्वीर जारी
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/09/daudmain.png)
NIA के मुताबिक दाऊद इब्राहिम का गिरोह हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN)की तस्करी के लिए भारत में इकाई की स्थापना करने की कोशिश में लगा है और पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर आतंकी हमले करने की फिराक में है। पिछले साल भारत ने एक बयान में कहा था, ‘एक संगठित अपराध सिंडिकेट, डी-कंपनी, जो सोने और नकली मुद्राओं की तस्करी करती थी, रातों-रात एक आतंकवादी इकाई में तब्दील हो गई, जिसने 1993 में मुंबई शहर में बम विस्फोटों को अंजाम दिया था। इस हमले में 250 से अधिक निर्दोष लोग मारे गए और लाखों डॉलर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोटों का मास्टरमाइंड था, जिसमें शहर भर में अलग-अलग जगहों पर 12 बम विस्फोट हुए थे। इसमें 257 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हो गए थे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति द्वारा वैश्विक आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल दाऊद इब्राहिम गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तान में रह रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन सभी पर 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों का आरोप
ये सभी 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मामले में वांछित आरोपी हैं। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने उनके बारे में जानकारी मांगी है जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। एजेंसी ने फरवरी में ‘डी कंपनी’ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम कास्कर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक वैश्विक आतंकवादी नामित किया गया है, जो एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क चलाता है। जिसका नाम डी-कंपनी है। जिसमें अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील। जावेद चिखना और टाइगर मेमन जैसे उसके करीबी सहयोगी शामिल हैं।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।