गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में छत गिरने से 25 की मौत, 20 घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में बंबामार्ग पर श्मशान घाट के अहाते में एक शेड की छत और दीवार गिरने से उसके नीचे 40 से अधिक लोग दब गए। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। व 20 लोग घायल हो गए। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग कस्बे से अपने परिवार के सदस्य का अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे। बारिश तेज होने की वजह से सभी लोग लेंटर वाले शेड के नीचे खड़े हो गए। तेज बारिश और हवा की वजह से पिलर टूट गए और पूरी छत भरभरा कर नीचे खड़े लोगों के ऊपर आ गिरी। इस दौरान मौके पर चीख पुरार मचने लगी। जो लोग सुरक्षित थे, उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पर दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
दो लाख रुपये की सहायता राशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की अर्थिक सहायता के देने निर्देश दिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।