उत्तराखंड में कब तक खैर मनाएगा कोरोना, कल से आज मिले ज्यादा मरीज, चार की मौत
उत्तराखंड में कब तक खैर मनाएगा कोरोना। शनिवार के कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। वहीं, कल से आज ज्यादा मरीज मिले हैं। कल प्रदेश में कोरोना के 141 नए मरीज मिले थे और छह लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 226 नए संक्रमित मिले। 272 लोग स्वस्थ हुए और चार लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 94691 हो गई है। इनमें से 89454 लोग स्वस्थ हुए। अब तक प्रदेश में 1606 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में 2349 कुल एक्टिव केस हैं।
कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसका मतलब ये नहीं कि हम कोरोना के नियमों को भूल जाएं। जब तक कोरोना जड़ से नहीं मिट जाता, तब तक कोरोना के तीनों नियम, मास्क, सैनिटाइजर से हाथ साफ करना और शारीरिक दूरी का ख्याल रखना जरूरी है। शनिवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 90 और नैनीताल में 40 संक्रमित मिले। शनिवार को कोरोना से मरने वालों में चारों पुरुष हैं। इनमें एम्स ऋषिकेश मे 55 व 56 वर्षीय पुरुष, चमोली के जिला अस्पताल में 75 वर्षीय पुरुष, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 50 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।