उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी में 18 नाम, राजीव महर्षि बनाए गए चीफ
उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी को फाइनल कर दिया गया है। कांग्रेस की महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस संबंध में मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इसके चीफ कोर्डिनेटर राजीव महर्षि को बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कमेटी में कुल 18 नामों को शामिल किया गया है। इसमें मथुरादत्त जोशी, अमरजीत सिंह, धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, सुरेंद्र कुमार, नवीन जोशी, दीपक बलुटिया, गरिमा दसौनी, डॉ. प्रदीप जोशी, पिया थापा, शीषपाल सिंह बिष्ट, गणेश उपाध्याय, रिएश चमोली, विशाल मौर्य, आशीष नौटियाल और मोहन काला को शामिल किया गया है।
देखें सूची


लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।