उत्तराखंड में कोरोना के 154 नए संक्रमित, 187 स्वस्थ, तीन की मौत

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है। राहत भरी बात ये है कि आज गुरुवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 154 नए संक्रमित मिले और 187 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की अब कुल संख्या 94324 हो गई है। इनमें से 88948 लोग स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना से प्रदेश में 1596 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2510 हैं। आज देहरादून में सर्वाधिक 40, हरिद्वार में 37 व नैनीताल में 30 संक्रमित मिले। आज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 60 वर्षीय महिला, हिमालयन अस्पताल में 83 और 74 वर्षीय दो पुरुषों की मौत कोरोना से हुई।