14 साल की बच्ची ने जना मृत बच्चा, परिजनों के साथ ही पुलिस में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक 14 साल की बच्ची ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के परिजनों के साथ ही पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के एक वार्ड में 14 साल की बच्ची गर्भवती हो गई। इसका पता परिजनों को नहीं चला। न ही उसने इस संबंध में परिवार के किसी सदस्य को बताया। शनिवार की शाम को बच्ची को दर्द उठा तो पूरे मौहल्ले में इसका पता चल गया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तब तक बच्ची ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
आखिर बच्ची को इस हालात में पहुंचाने वाला कौन है। इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची की तबीयत में सुधार हो रहा है। वहीं, पुलिस भी उसके परिजनों के साथ ही अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।