नवीं, 10वीं 11वीं के मार्क्स को जोड़कर तैयार होगा 12वीं का रिजल्ट, परख रिपोर्ट में सरकार को दिया ये प्रस्ताव

अब 12वीं कक्षा के फाइनल मार्क्स में नौवीं से 11वीं तक के परफॉर्मेंस को भी शामिल किया जा सकता है। इस संबंध में परख रिपोर्ट में सरकार को यह प्रस्ताव दिया गया है। परख ने पिछले साल 32 स्कूल बोर्ड के साथ चर्चा के बाद इसी महीने शिक्षा मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसमें स्कूल बोर्ड के मूल्यांकन को संरेखित करने के उपायों की सिफारिश की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह सिफारिश NCERT की इकाई परख ने की है। परख की स्थापना पिछले साल हुई थी। इस इकाई का जिक्र नई शिक्षा नीति में भी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिपोर्ट को शिक्षा मंत्रालय सभी राज्य स्कूल बोर्ड के साथ साझा करेगा। ताकि सभी इस पर अपनी राय दे सकें। अगर सभी की सहमति रही तो इस रिपोर्ट को जल्द लागू किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट में कई सिफारिशें की गई हैं। इसमें से प्रमुख प्रस्ताव कक्षा 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में नौवी, 10वीं और 11वीं के प्रदर्शन को शामिल किए जाने का सुझाव है। सुझाव दिया गया है कि नौवीं के अंक को 15 फीसदी, 10वीं के अंक को 20, 11वीं के अंक को 25 और 12वीं के अंक को 40 फीसदी का वेटेज दिया जाए। इसके अलावा 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में संयुक्त मूल्यांकन फॉर्मेटिव असेसमेंट (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, ग्रुप डिस्कशन, प्रोजेक्ट) और समेटिव असेसमेंट (टर्म एग्जाम) का भी वेटेज होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट में कहा गया है कि जो नौवीं, 10वीं और 11वीं तीनों कक्षाओं की परीक्षा में अच्छा परफॉर्म करते हैं और कक्षाओं में निरंतर रहते हैं, उन्हें इसका फायदा 12वीं में मिलना चाहिए। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि नौवीं कक्षा में फाइनल स्कोर का 70 फीसदी फॉर्मेटिव असेसमेंट से और 30 फीसदी समेटिव असेसमेंट से लिया जाना चाहिए। इसी तरह 10वीं में 50-50 फीसदी, 11वीं में 40-60 और 12वीं में 30-70 का हिसाब होना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।