नए साल को पुलिस ने चलाया अभियान, चरस, शराब और नशीली दवा के 12 तस्कर गिरफ्तार, इनमें तीन महिलाएं भी शामिल
देहरादून में विभिन्न थाना पुलिस ने अवैध शराब, चरस के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 तस्कर पकड़े। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनके अलावा एक तस्कर नशीला दवा बेचने वाला भी पुलिस के हाथ लगा।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला तस्कर को 211 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसे चेकिंग के दौरान कुंजा ग्रांट से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चरस को राह चलते व्यक्तियों को बेचने जा रही थी। महिला की पहचान सलमा पत्नी शौकत निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर के रूप में हुई।
वहीं, सेलाकुई पुलिस ने 950 ग्राम चरस के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। चरस की कीमत एक लाख रुपये बताई गई है। आरोपी को एबीसी बैरिंग कम्पनी के पास सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान हारुण पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम खुशालपुर थनॎा सहसपुर जिला देहरादून के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक वह शातिर किस्म का चरस तस्कर है। वह चरस को सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र से लाकर देहरादून में पछवादून क्षेत्र में मजदूरों व छात्रों को फुटकर दामों मे बेचता है।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मारुति कार सवार से 105 ग्राम चरस बरामद की। उसे कोर्ट पुल के पास ढकरानी विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान साजिद पुत्र शकूर निवासी ग्राम टीमली थाना सहसपुर जनपद देहरादून के रूप में की गई। उसकी कार को भी सीज कर दिया गया है।
कोतवाली नगर पुलिस ने नशे की दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्रतिबंधित दवाओं में Alprazolam tablet- 375, Tramadol Capsule-672 बरामद की गई। उसे कांवली रोड पर संदेह के आधार पर चेक किया तो ये दवा मिली। आरोपी की पहचान साजु पुत्र खुर्शीद निवासी मस्जिद वाली गली कांवली रोड के रूप में की गई।
डोईवाला पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 72 पव्वों के साथ महिला गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान मियावाला के पास से अनीता साहनी पत्नी भग्गू साहनी निवासी शांति नगर ऋषिकेश थाना ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया गया। इस महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी, डोईवाला थानों में भी मुकदमें दर्ज हैं। उसे नेहरू ग्राम स्थिति फ्रेंड्स फास्ट फूड के निकट से पकड़ा। आरोपी की पहचान सर्वेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सैनी निवासी 120 नियर पीली कोठी मियावाला डोईवाला जनपद देहरादून के रूप में हुई।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ मां बेटे को गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक ग्राम रामगढ़ शाहपुर कल्याणपुर चौकी हरबर्टपुर क्षेत्र से बाला देवी पत्नी स्व. महेंद्र निवासी ग्राम शाहपुर कल्याणपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून व उसके बेटे बिजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। वे कच्ची शराब बना रहे थे। उनसे शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।
सहसपुर थाना क्षेत्र की सभावाला चौकी पुलिस ने शेरपुर क्षेत्र से दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गया युवक राजू निवासी शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून है। नगर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के 60 पव्वों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपी एक्टिवा स्कूटी में सवार था। उसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी की पहचान इंद्रपाल पुत्र रामचंद्र निवासी 135 रेस कोर्स के रूप में हुई।
सहसपुर पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसे बद्रीपुर धर्मावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान प्रकाश पुत्र प्रेमु निवासी बद्रीपुर धर्मावाला सहसपुर देहरादून के रूप में की गई। डोईवाला पुलिस ने एक्टिवा स्कूटी सवार युवक को चेकिंग के दौरान देशी शराब के 65 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हर्ष जायसवाल पुत्र प्रवीण जायसवाल निवासी निकट पानी की टंकी थानो रोड,कालुवाला जिला देहरादून के रूप में की गई। प्रेमनगर पुलिस ने देशी शराब के 52 पव्वों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। उसे आडवाणी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी एलेग्जेंडर पुत्र सुशील केसकर निवासी ग्राम हैंडवाली झाझरा थाना प्रेमनगर देहरादून है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।