राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू
पौड़ी जिले में राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में देवभूमि उद्यमिता केंद्र और भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के तत्वावधान में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आज एक मार्च से शुरू हो गया है। इसमें छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया। साथ ही कुल 65 प्रतिभागियों का उद्यमिता क्षमता आंकलन के लिए ऑनलाइन उद्यमिता टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट के माध्यम से कुल 45 प्रतिभागियों का चयन उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के प्रथम दिवस का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एक सफल उद्यमी बनने के गुण वा समस्त प्रक्रिया को समझकर अपनी प्रतिभाओं को विकसित करने को कहा। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता केंद्र के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ. विनय देवलाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य व देवभूमि उद्यमिता योजना के विषय में समस्त जानकारियां वीडियो के माध्यम से दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि देव भूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं में उधमिता क्षमताओं की पहचान करना व उनमें उद्यमशीलता विकसित करने के लिए आवश्यक जानकारियां देना है। उन्होंने भारतीय उद्यमिता संस्थान के लक्ष्य व उद्देश्यों के विषय में बताते हुए ईडीआईआई से संबंधित योजनाओं को छात्र छात्राओं को बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में डॉ. उषा सिंह ने कहा कि उद्यमिता विकास किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोई भी व्यक्ति जन्मजात उद्यमी नहीं होता है। हर एक व्यक्ति में उद्यमशीलता की साहसिक यात्रा शुरू करने के लिए संभावित उम्मीद होती है। कार्यक्रम में सतकुमार, मनीषा सरवालिया, आशीष कुमार तथा रोहन वेद, पवन, अजय रावत, रानी, सुमन नेगी आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



