ग्राफिक एरा का दसवां दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर को डी. लिट की मानद उपाधि
शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड की अग्रणीय संस्था ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दसवां दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर चार हस्तियों को डी.लिट और डी. एससी की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 10वां दीक्षांत समारोह दस अक्टूबर को देहरादून स्थित विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धे होंगे और उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत समारोह के विशेष अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में सुपर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि दी जाएगी। इनके साथ ही परमार्थ निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और वन विशेषज्ञ डॉ जगदम्बा प्रसाद चंद्रा को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।
कुलपति डॉ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से वर्ष 2019, 20 और 2020 में पासआउट होने वाले 5317 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी हैं। इसके साथ ही 99 टॉपर्स को गोल्ड मैडल दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में 98 सिल्वर और 91 ब्रॉंज मैडल भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर 32 शोधकर्ताओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य विषयों में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि दी जाएंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।