ग्राफिक एरा में छात्रों के लिए 100 घंटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को रिटेल लीड, ई-कॉमर्स और सॉफ्ट स्किल की बारीकियां सिखाई जाएंगी। यह सीखने के लिए 100 घंटे का एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुरू हो गया। आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 100 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस 100 घंटे के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीकॉम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं और बदलते कारोबारी परिदृश्यों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को रिटेल लीड, ई-कॉमर्स, ग्राहक व्यवहार, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और मार्केट एनालिटिक्स जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग, आईसीटी अकैडमी और इन्फोसिस ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की एचओडी डा. रूपा खन्ना, इंफोसिस के ट्रेनर श्री भूवेश सोनी के साथ सी.ए. प्रीति शर्मा, हिमानी उप्रेती, डा. अमित कुमार उनियाल अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।