नया मोबाइल दोस्तों को दिखाने गया युवक, घर लौटते हुए हादसे में हुई मौत
नया मोबाइल खरीदने के बाद एक युवक ने दोस्तों के साथ पार्टी की। वह ज्यादा देर तक नए मोबाइल की खुशी नहीं मना पाया और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। घटना उत्तराखंड के देहरादून में क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, आधी रात ते बाद करीब साढ़े 12 बजे उज्जवल श्रीवास्तव की ओर से सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई। उसने बताया कि उनके दोस्त अनमोल कुंडलिया का ग्राफिक एरा के पिछले गेट के पास एक्सीनेंट हो गया है। उसे उपचार के लिए वेलमेड अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि जानकारी जुटाने से पता चला कि 25 वर्षीय अनमोल कुंडलिया पुत्र दिवाकर कुंडलिया निवासी 81 बेल रोड क्लेमेनटाउन देहरादून नया फोन खरीद कर लाया था। 24 फरवरी की रात गुरुंग द्वार के पास वह अपने दोस्तों को नया मोबाइल दिखाने पहुंचा था। इस दौरान उसने शराब का सेवन किया। वह बाइक पर था, लेकिन काफी नसे में होने के कारण दोस्तों ने उसे बाइक चलाने से मना कर दिया। इसके बावजूद वह स्वयं ही बाइक से घर जाने लगा। दोस्तों ने उसका पीछा किया तो ग्रापिक एरा के पिछले गेट के पास वह बन्द मकान की दीवार से टकराकर घायल अवस्था में मिला। अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।