पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद मौत के मामले में एसएसपी से मिले युवा यूकेडी के कार्यकर्ता, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
देहरादून के ऋषिकेश में पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद एक व्यक्ति की मौत के मामले में युवा उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को तीन दिन के भीतर निलंबित नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य में धामी सरकार के राज में आम इंसान सुरक्षित नहीं है। पुलिस हिरासत में पिटाई और फिर जेल में मौत की घटना कानून व्यवस्था की पोल खोलता है। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली के आरोपी दो पुलिस सिपाहियों तथा जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की। साथ ही उनके खिलाफ उचित धराओ में मुकदमा दर्ज करने की माँग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से जनता तथा पुलिस प्रशासन के बीच भी अविश्वास की स्थिति बनी हुई है। बिष्ट ने कहा कि मृतक को जेल मे मारा गया। इसके घाव उनके शरीर पर पाए गए है। आज तक उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई। इससे लगता है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग की कि इस घटना की सीबीआई जाँच हो, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूकेडी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आश्वासन दिया कि आरोपी पुलिस सिपाहियों को तत्काल निलंबित किया जायेगा। बिष्ट ने कहा कि यदि 3 दिन के भीतर आरोपी सिपाहियों को निलंबित नहीं किया गया और मेडिकल रिपोर्ट व पोस्टमार्टम नहीं उजागर की गयी तो उक्रांद युवा प्रकोष्ठ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र ममगाई, प्रेम पडियार, परवीन चंद रमोला, भोला दत्त चमोली, बृजमोहन सजवाण, पंकज व्यास, गजेंद्र नेगी, विपिन रावत, अनूप पंवार, पुष्कर गुसाई आदि शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
ऋषिकेश के ढालवाला निवासी रणवीर सिंह रावत को 22 जून को सादे कपड़ों में घर पहुंची पुलिस उठा कर ले गई। रणवीर सिंह पर स्कूटी चोरी का आरोप लगा। पुलिस ने 23 तारीख को रणवीर सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। 25 जून को रणवीर सिंह की जेल में मौत हो गई। आरोप है कि रणवीर सिंह की बुरी तरह से पिटाई के चलते मौत हुई है। परिजनों ने इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।