देहरादून में राजमिस्त्री की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार
देहरादून में शुक्रवार रात एक राजमिस्त्री की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, अमित ( 47 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था। वह चोरखाला स्थित मित्रलोक कॉलोनी में परिवार सहित रहता था। बताया जा रहा है कि शाम के समय करीब छह बजे उसके घर में पड़ोस में रहने वाला और मजदूरी करने वाला शिवा नामक युवक आया। वह सीधे उसके कमरे में घुस गया। पुलिस के मुताबिक वह सीधे अमित के कमरे में घुस गया और कुछ देर बाद बाहर आ गया और दरवाजा बंद कर दिया।
अमित के बेटे के मुताबिक, शिवा ने बताया कि उसके पापा सो रखे हैं। अभी दरवाजा नहीं खोलना। एसओ कैंट ऐश्वर्य पाल के मुताबिक अनिल की पत्नी पिंकी एक फर्नीचर की दुकान में सफाई का कार्य करती है। करीब आठ बजे जब वह घर पहुंची। उसने दरवाजा खोला तो अनिल अपने कमरे में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। इसके बाद उसने तत्काल आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास और परिजनों से पूछताछ की। बताया कि दोनों बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और एक साथ काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक मृतक अमित पर धारधार हथियार से वार किए गए थे। हालांकि पुलिस ने हथियार बरामद नही किया है। पुलिस के मुताबिक हथियार की तलाश की जा रही है।
आपसी रंजिश का संदेह
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई होगी। पुलिस इस मामले में अन्य सभी तत्थ्यों को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।