यूपी में राजनाथ सिंह की सभा में युवाओं ने लगाए नारे-सेना में भर्ती चालू करो
साल में दो करोड़ लोगों को नौकरी के दावों को भाजपा पूरा नहीं कर पाई और पांच राज्यों में इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कभी हिंदु मुस्लिम, कभी पाकिस्तान, कभी जिन्ना, कभी माफिया, कभी तमंचा आदि के जुमले उछाले गए। अब युवा नौकरी मांग रहे हैं।

यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोंडा जिले में रैली को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही वह मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए तो रोजगार की तलाश में युवाओं ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए। युवाओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच राजनाथ सिंह ने मंच पर लोगों से पूछा कि युवा क्या बोल रहे हैं। उन्हें बताया जाता है कि युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं।
इस दौरान युवा सेना में भर्ती चालू करो, हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते चले गए। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि होगी होगी। चिंता मत करो। ऐसा कहकर उन्होंने युवाओं को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि चिंता न करो, नौजवानों की नौकरी की चिंता हमें भी है। आपकी चिंता हमारी भी है। कोरोना वायरस के चलते थोड़ी मुश्किलें आईं। युवाओं की मांगे पूरी होंगी। वह होगी होगी होगी की दोहराते रहे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि ये नारे भी युवाओं के गुस्से पर असर नहीं डाल पाए।