युवक की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका, शव दफनाने की हो रही थी तैयारी, पुलिस ने लिया कब्जे में
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी कि किसी ने पुलिस को सूचित करते हुए हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में परिजनों को सूचना मिली थी कि जफर अली ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाई। परिजन मौके पर पहुंचे तो वह बेड में बेहोश पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस आदर्श कालोनी स्थित मकान में पहुंची तो पंखे में बंधा कपड़ा नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
आदर्श कालोनी निवासी 25 वर्षीय जफर अली पुत्र मेहबूब अली ट्रक चालक था। वह पिता मेहबूब अली, मां रेहाना बेगम, पत्नी तबस्सूम तथा दो बच्चों के साथ रहता था। उसके तीन भाई प्रीत विहार, मस्जिद वाली गली स्थित मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले पत्नी विवाद होने पर अपने मायके मेरठ चले गई थी। तब से वह परेशान रह रहा था।
बुधवार सुबह उसकी आदर्श कालोनी स्थित मकान में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस पर स्वजन शव लेकर प्रीत विहार स्थित आवास पर पहुंचे और दफनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। यह देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि आदर्श कालोनी में रहने वाले जफर अली की प्रीत विहार में हत्या कर दी गई है। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव दफनाने की तैयारियों को रोकते हुए पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इस दौरान मृतक की मां रेहाना बेगम और अन्य स्वजनों ने बताया कि पत्नी विवाद के चलते उसे छोड़कर मायके चले गई है। जिससे वह परेशान रह रहा था। सुबह वह आदर्श कालोनी स्थित अपने दो मंजिले पर बने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब मां रेहाना बेगम गई तो वह बेहोश पड़ा हुआ मिला। इस पर उसे निजी अस्पताल ले गए और डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद वे लोग शव लेकर प्रीत विहार स्थित मकान में ले आए।





