उत्तराखंड सरकार को जगाने के लिए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता 19 जुलाई को करेंगे सचिवालय कूच

उत्तराखंड में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को जगाने के उद्देश्य से उत्तराखंड युवक कांग्रेस कार्यकर्ता 19 जुलाई को देहरादून में सचिवालय कूच करेंगे। आज कांग्रेस भवन में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार सोई हुई है। गरीबों, युवाओं की कोई सुध नही है। अपराधिक मामलों में लगाम नहीं है। ऐसे में अब युवक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि सचिवालय कूच कांग्रेस भवन से प्रारम्भ होगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार निरंकुश है। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर आज तक नहीं किया गया। ना ही इसकी सीबीआई जांच कराई गई। बेरोजगारों ने नौकरी मांगी तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। लगातार बढ़ती महंगाई पर सरकार मौन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस वार्ता में युवक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भण्डारी, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, पूर्व महासचिव रोबिन त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता, प्रदेश महासचिव नवीन रमोला, पछवादून जिलाध्यक्ष निशांत, अध्यक्ष कैंट विधानसभा कार्तिक बिरला मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।