यूथ कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस, किया पौधरोपण
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही पौधरोपण किया गया। मुख्य कार्यक्रम डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि एवं राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार ने इस मौके पर कहा कि युवा कांग्रेस का इतिहास देश की आजादी के संघर्ष से जुड़ा है। आज के युवाओं को भी उसी जोश और उत्साह के साथ देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज में हो रही अन्याय और असमानता के खिलाफ आवाज उठाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के के प्रदेश महासचिव प्रियंश छाबड़ा ने कहा कि युवा कांग्रेस का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित करना और समाज के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का नेता है और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने की सलाह दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के राजपुर विधानसभा अध्यक्ष सागर सेनवाल ने की। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शिवि चौहान, मुख्य प्रॉक्टर डॉ. जस्सल, प्रोफेसर शेरा त्यागी, राकेश पंवार, सुधांशु अग्रवाल, हरीश जोशी, अनंत सैनी और प्रंचल नौनी आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।