तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर नहीं गया काम पर, घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
देहरादून में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से बिजनौर निवासी ये युवक यहां कारपेंटर का काम करता था।
बसंत विहार पुलिस के मुताबिक नौ अप्रैल की शाम को गांधीग्राम क्षेत्र में एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक युवक कमरे में पंखे पर चुन्नी के फंदे से लटका हुआ है। चुन्नी काटकर उसे नीचे उतारा गया। मौके पर मौजूद युवक के रिश्ते के चाचा व चचेरे भाई ने पुलिस की मदद से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अमित (21 वर्ष) पुत्र मदनपाल मूल रूप से गैदलीपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी था। वर्तमान मे वह गांधीग्राम मे अपने दोस्त धर्मेश व नरेन्द्र के साथ किराये के मकान मे रह रहा था ।दोस्त धर्मेश जोमेटो मे काम करता है और वह नरेन्द्र के साथ फर्नीचर का काम करता था । सुबह जब तीनों काम के लिए जाने लगे तो अमित ने तबियत खराब होने की बात कही और काम पर नहीं गया।
शाम के समय धर्मेश कमरे पर आया तो भीतर से चिटकनी से बंद मिली। काफी देर खटखटाने व अमिल को फोन मिलाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे को काफी देर तक हिलाने से चिटकनी के खुल गई। भीतर कमरे की लाईट बंद थी व अन्धेरा था। लाईट ऑन करने पर पाया कि अमित चुन्नी के फंदे से पंखे पर फांसी लगाकर लटका हुआ था। अमित के रिश्ते के चाचा व चचेरा भाई देहरादून में ही रह रहे हैं। उन्हें मौके पर बुला लिया गया। साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाईड नोट नही मिला है। जांच जारी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।