पुलिस को फोन आया कि युवक ने खुद को कमरे में किया बंद, मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो परिजनों से उड़े होश
देहरादून जिले के रायवाला में पुलिस को 30 मार्च की रात करीब 11.10 बजे फोन आया तो पुलिस मौके की तरफ दौड़ पड़ी।

देहरादून जिले के रायवाला में पुलिस को 30 मार्च की रात करीब 11.10 बजे फोन आया तो पुलिस मौके की तरफ दौड़ पड़ी। पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले ने बताया कि हरिपुर कलां में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। मौके पर पुलिस ने देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है। इस पर दरवाजे तो तोड़ा गया।
कमरे मे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। समीप ही एक डिब्बी पड़ी थी। मौके पर उक्त व्यक्ति के परिजन भी उपस्थित थे।
पुलिस के मुताबिक युवक का नाम विनोद नौटियाल (38 वर्ष) पुत्र चिन्तामणी नौटियाल है। वह ग्राम बैराजकुंड विकासखंड घाट जनपद चमोली गढ़वाल का मूल निवासी बताया गया। उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या की वजह की जानकारी जुटाई जा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुखद घटना