झांसा देकर चार साल तक युवती से दुष्कर्म, मंदिर में रचाई शादी, निकला दो बच्चों का बाप
पहले प्यार, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म। जब बात शादी की आई तो मंदिर में शादी भी कर ली। फिर युवती को पता चला कि उसका पति तो पहले से शादीशुदा है। वह दो बच्चों का पिता भी है। जब ये जानकारी मिली तो युवती पति से उसके घरे जाने की जिद करने लगी। वह मुकरा तो उसका शक पुख्ता हो गया। इस पर वह वह युवक के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। वहीं, पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला देहरादून में पटेलनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक एक युवती ने थाने में आकर 30 नवंबर को लिखित शिकायत की थी।
आरोप हैं कि चार साल पहले उसकी दोस्ती मोहब्बेवाला निवासी मुकेश से हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर मुकेश ने उसे बातों में लिया। शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे घुमाता फिराता रहा। जब युवती ने शादी की जिद की तो उसने एक मंदिर में शादी तो कर ली, लेकिन अपने घर उसे नहीं ले गया। आरोप है कि चार साल से वह उससे दुष्कर्म कर रहा था। युवती ने युवक से अपने घर ले जाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर उसे शक हुआ। उसने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के एक दिन बाद ही युवक को आइएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
काउंसलिंग में नहीं हुई सुलह तो ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा
कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले को महिला हेल्पलाइन की तरफ से सुलझाने का प्रयास किया गया था। जब बात नहीं बनी तो महिला श्वेता थापा की शिकायत पर पति संदीप चंद निवासी टपकेश्वर रोड गढ़ी कैंट के साथ ही उसके ससुर हरिचन्द, सात आनंदी चंद व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।