नववर्ष के कार्यक्रम में युवाओं व बच्चों ने मचाई धूम, कांग्रेस नेता धस्माना ने बांटे पुरस्कार, गिना दी शहर की समस्याएं

नगर निगम के चुनाव हों तो राजनीति भी जरूरी है। ऐसा ही आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नचबलिए कार्यक्रम में नजर आया। देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित सीनियर क्लब में महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमित्रा ध्यानी के नेतृत्व में नववर्ष के आगमन से पूर्व नचबलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। धस्माना नगर निगम देहरादून के चुनाव में मेयर पद के टिकट की कांग्रेस में दावेदारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिये भी उन्होंने सफाई से अपना प्रचार कर दिया। इस मौके पर उन्होंने शहर की विभन्न समस्याओं को गिना दिया। वहीं, समिति अध्यक्ष का कहना था कि यदि महानगर को धस्माना का नेतृत्व मिले तो दून स्मार्ट सिटी बन सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नये वर्ष का आगमन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से जिस प्रकार से हर वर्ष सुमित्रा ध्यानी करती है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। सौम्य तरीके से सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सहभोज करना एक अनूठी पहल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुरस्कार वितरण करने के बाद धस्माना ने कहा है कि पूरे उत्तराखंड में जिस प्रकार से सांस्कृतिक गतिविधियों में युवा व बच्चे भाग ले रहे है, इससे आने वाले समय में यही बच्चे उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि सभी वर्ष 2025 में संकल्प लें कि देहरादून को वास्तविक तौर पर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि और स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार व नगर निगम द्वारा चलाई गई योजनाएं अभी तक अपूर्ण है। शहर को ड्रेनेज प्लान नहीं मिल पाया। आबादी का जितना दवाब बढ़ा है, उसके अनुपात में पेयजल, बिजली और यातायात की सुविधायें नहीं बढ़ पाई हैं। आने वाले समय में सब मिलकर प्रयास करेंगें कि महानगर की जनता को नागरिक सुविधायें मिले और मौहल्लों की सफाई, स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था, सड़कों की स्थिति सही हो। स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हों, नालियों की सफाई बेहतर ढंग से हो। डेंगू से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद सुमित्रा ध्यानी ने धस्माना का धन्यवाद अदा किया। कहा कि नागरिक सुविधाओं में जिस प्रकार से देहरादून पिछड़ा हुआ है, यदि सूर्यकांत धस्माना जैसे योग्य व्यक्ति को महानगर का नेतृत्व मिले तो महानगर स्मार्ट सिटी बन सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुभाष ईस्सर, श्रम कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कौशल, आदर्श सूद, निहाल सिंह, सोनी सुंडली, मंजू बिष्ट, अनु, शकुंतला पासवान, धनेश्वरी, आयुषी, युवराज, मीनाक्षी, तासु नेगी, माला तिवारी सहित क्षेत्रीय महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।