एक प्याली चाय बनाकर खुद पी गया बड़ा भाई, छोटे ने कर दी हत्या, इस गांव की है ये घटना
बड़े भाई ने खुद के लिए चाय बनाई और छोटे को पूछे बगैर पी गया। इस पर छोटा भाई आग बबूला हो गया और उसने दरांती से बड़े भाई का गला काट दिया। यही नहीं हत्या करने के बाद वह गांव के निकट दुकान में गए पिता के पास पहुंच गया और हत्या की बात बताई। बेटे के इस दुष्कृत्य को सुनकर पिता सदमे में आ गए। तब तक ग्रामीणों ने हत्यारोपी युवक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं कि क्या सिर्फ एक प्याली चाय को लेकर कोई किसी की हत्या कर सकता है। वो भी तब, जबकि हत्या करने वाला 28 साल का है।
मामला उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की तहसील कनालीछीना के नेपाल सीमा के लगे पीपली न्याय पंचायत के द्यौगड़ा ग्राम पंचाचत में तोक धामी गांव है। इस गांव में विशन सिंह दो बेटे गोपाल सिंह (32 वर्ष) व चंद्र सिंह (28 वर्ष) के साथ रहते हैं। घर में तीन लोग ही हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम विशन सिंह गांव के निकट मदी गांव स्थित दुकान में सामान लेने गए थे। इस दौरान गोपाल सिंह ने चाय बनाई और पी गया। इसका पता चलते ही चंद्र सिंह आग बबूला हो गया। दोनों में विवाद बढ़ा तो चंद्र सिंह ने गोपाल की गर्दन पर दंराती से हमला कर दिया। गोपाल वहीं ढेर हो गया।
बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद चंद्र सिंह निकटवर्ती दुकान पर अपने पिता के पास पहुंचा और उसने हत्या की बात बताई। इस बीच ग्रामीणों को भी हत्या की जानकारी मिल गई थी। चंद्र सिंह भागने की फिराक में था कि उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया। सूचना मिलने पर पटवारी शंकर कापड़ी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अस्कोट पुलिस को दी। गत रात करीब आठ बजे पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।