उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर कार के खाई में गिरने से युवती की मौत, महिला सहित दो घायल
उत्तरकाशी जिले में डुंडा तहसील के यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल से धरासू की तरफ जा रही मारुति 800 कार के खाई में गिरने से एक युवती की मौत हो गई। वहीं, हादसे में महिला सहित दो लोग घायल हो गए।

उत्तरकाशी जिले में डुंडा तहसील के यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल से धरासू की तरफ जा रही मारुति 800 कार के खाई में गिरने से एक युवती की मौत हो गई। वहीं, हादसे में महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
हादसा दोपहर सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हरेती के निकट हुआ। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में अंजली (18 वर्ष) पुत्री भाग सिंह निवासी ग्राम फेड़ी डुंडा उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक कार चालक चंद्रकिशोर (24वर्ष) पुत्र राकेश प्रकाश बडोनी निवासी ग्राम बड़ेथी धरासू चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी और कार में सवार महिला संगीता (25 वर्ष) पत्नी निवासी ग्राम फेड़ी तहसील डुंडा उत्तरकाशी को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल भेजा गया।
उत्तरकाशी से हरदेव सिंह पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुरभाग्यपूर्ण दुरघटना