वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे रोहित के डिप्टी
विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली टी20 मैचों की तीन मैचों की सीरीज से उप-कप्तान केएल राहुल और अक्षर पटेल बाहर हो चुके हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने सवाल यह था कि टीम का उप-कप्तान कौन होगा।

चयन समिति ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह सेलेक्टरों ने लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है। साथ ही टीम को नया उप-कप्तान भी मिल गया है। इस फैसले से बीसीसीआई ने भविष्य के रोडमैप के संकेत भी दिए हैं। चोटिल केएल राहुल की जगह अब विकेटकीपर ऋषभ पंत विंडीज के खिलाप रोहित के डिप्टी की भूमिका निभाएंगे।
ये है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शारदूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटे, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा और कुलदीप यादव।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।