उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष से मिले युवा अधिवक्ता, गिनाई समस्या
उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष मनमोहन लाम्बा के देहरादून स्थित कार्यालय पहुंचकर युवा अधिवक्ताओं ने उनसे भेंट की। साथ ही अधिवक्ताओं से जुड़ी मांग से संबंधित ज्ञापन भी दिया।
बार काउंसिल के अध्यक्ष ने उत्तराखंड के समस्त जिला बार सचिव को पत्र जारी कर कहा गया था कि बार काउंसिल उत्तराखंड की ओर से निर्धारित प्रारूप के अनुसार उत्तराखंड में पंजीकृत अधिवक्ताओं को मोनोग्राम का स्टीकर दिया जाएगा। जो वाहनों पर लगाने के लिए जारी किया जाएगा। इसे अधिवक्ता अपने चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर चस्पा कर सकेंगे। ताकि अधिवक्ताओं के अलावा अन्य कोई गैर अधिवक्ता व्यक्ति इसका इस्तेमाल ना कर सके।
प्रतिनिधिमंडल ने बार काउंसिल अध्यक्ष से यह अनुरोध किया कि कई युवा अधिवक्ता ऐसे हैं, जिनका वाहन उनके माता-पिता के नाम से पंजीकृत है। ऐसी दशा में इसमें संशोधन की आवश्यकता है। जिन अधिवक्ताओं की ओर से उनके पिता या माता के नाम पंजीकृत वाहन का स्तेमाल किया जा रहा है, उन अधिवक्ताओं को भी मोनोग्राम स्टीकर लगाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।
इस संबंद्ध में अधिवक्ता के प्रतिनिधिमंडल को बार काउंसिल के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही काउंसिल की बैठक में विचार किया जाएगा। उचित संशोधन लागू कर अधिवक्ताओं को राहत दी जाएगी। इस आश्वासन पर युवा अधिवक्ता शिवा वर्मा ने बार काउंसिल के अध्यक्ष की इस पहल के लिए सराहना की। इस अवसर पर शंकर देव शर्मा, वरुण शर्मा, सैफुल्लाह, अक्षय चावला, आर्यन बैठियाल, गौरव सेठ, शिवम शर्मा, स्वराज सिंह चौहान, मोहित भट्ट, शशांक सहदेव, पवन सुब्बा, अंकित साहनी, दीपक कुमार गुप्ता, शुभम ओबरॉय, मुकेश गोसाई समेत अनेक युवा अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।