सलमान खान का ये रूप देखकर हो जाओगे हैरान, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर जारी, देखें वीडियो

हमेशा की तरह इस टीजर में सलमान खान का स्वैग देखते ही बन रहा है। सलमान खान वीडियो में एक क्रूजर मोटरसाइकिल की राइड लेते हुए और लद्दाख वैली में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सलमान खान को सनग्लासेस के साथ लॉन्ग हेयर लुक में देखा जा सकता है। सलमान खान ने अपनी नई फिल्म के टीजर को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर में भाईजान का एकदम अलग ही लुक दिख रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#KisiKaBhaiKisiKiJaan@VenkyMama @hegdepooja @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @farhad_samji @ShamiraahN @RaviBasrur @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/odwrPWmlXN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 5, 2022
टीजर में सलमान खान वीराने में बाइक दौडाते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ टीजर के बैकग्राउंड में गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है। सलमान खान का नया लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम को टैग किया है। टीजर पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया आ रही है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।